छबील लगाकर मनाई संस्थान की 15वीं वर्षगांठ
सिरसा। प्लैनेट ई वीजा सॉल्यूशन संस्थान के 15 वर्ष पूरे होने की खुशी में संस्थान की ओर से गर्मी के मौसम को देखते हुए ठंडे-मीठे पानी की छबील लगाई गई। संस्थान के निदेशक अमित तनेजा ने बताया कि इस मौके पर रिटायर्ड प्रिंसिपल स्वर्ण लता ने उपस्थिति दर्ज करवाकर सभी युवाओं को आशीर्वाद दिया।
इस मौके पर रिटायर्ड प्रिंसीपल स्वर्ण लता ने सभी बच्चों को नि:स्वार्थ सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में प्यासे को पानी मिल जाए, इससे बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना बहुत बड़ा पुण्य है।
स्वर्ण लता ने संस्थान द्वारा युवाओं का भविष्य संवारने के साथ-साथ समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। संस्थान के निदेशक अमित तनेजा ने बताया कि संस्थान पिछले 15 सालों से सिरसा में अपनी सेवाएं दे रहा है और सैकड़ों युवाओं का भविष्य सुरक्षित कर चुका है।