बाबा साहेब अंबेडकर थे महान समाज सुधारक: डॉ. अशोक तंवर
डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, किया नमन
सिरसा। पूर्व सांसद व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अशोक तंवर सोमवार को बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती पर डॉ. अंबेडकर चौक पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा सभी देशवासियों को अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं दी।
डॉ. अशोक तंवर ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर महान व्यक्तित्व होने के साथ-साथ एक महान समाज सुधारक भी थे और सभी को उनके सपनों को साकार करने में अपना अहम योगदान देना चाहिए। पूर्व सांसद ने कहा कि बाबा साहेब के जीवन से प्रेरणा लेते हुए सभी को जातपात की मानसिकता से ऊपर उठकर राष्ट्रहित में चिंतन करना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने दिखा दिया कि महान व्यक्ति बनने के लिए बड़े घराने में जन्म लेना अनिवार्य नहीं। बाबा साहेब ने देश में वंचित वर्गों के उत्थान के लिए जो संघर्ष किया वह एक उदाहरण के रूप में हमारे सामने है। उन्होंने कहा कि सभी को सफलता के लिए बाबा साहेब के गुरुमंत्र शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो का अनुसरण करना चाहिए।