बाबा सरसाई नाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट 2025-26 सत्र का प्रथम पुस्तक वितरण समारोह आयोजित
सिरसा। बाबा सरसाई नाथ बुक बैंक वेलफेयर ट्रस्ट 2025-26 सत्र का प्रथम पुस्तक वितरण समारोह
श्री गौशाला के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें 100 विद्यार्थियों को पुस्तक व स्टेशनरी वितरित की गई। रामनवमी के शुभ अवसर पर सरसाईनाथ बुक बैंक द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी संजय गोयल, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र कुमार रातुसरिया व संस्था के अध्यक्ष गुरदीप सैनी ने की। बुक बैंक के बारे में जानकारी देते हुए महासचिव प्रेम कंदोई ने बताया कि इस बुक बैंक के माध्यम से अब तक 1200 विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तक व 2000 से अधिक विद्यार्थियों को स्टेशनरी का वितरण कर चुके हैं।
इसके साथ-साथ 200 विद्यार्थियों को आंखों के चश्में नि:शुल्क प्रदान कर चुके हैं। इसी बुक बैंक के तहत एक रक्तदान शिविर भी लगाया जा चुका है। संस्था के अध्यक्ष गुरदीप सिंह सैनी ने बताया कि बुक बैंक समय-समय पर करियर काउंसलिंग और नि:शुल्क कोचिंग का भी प्रबंध करती है। मंच संचालन बखूबी अध्यापक अनिल सैनी ने किया। अनिल सैनी ने मंच के माध्यम से समाज से आग्रह किया की ज्यादा से ज्यादा पुस्तकें बुक बैंक में देकर जरूरतमंद विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य में सहयोग करें। संजय गोयल, गुरदीप सैनी, राजेंद्र प्रसाद रातुसरिया, रिटायर्ड प्रिंसीपल सुभाष वर्मा ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। बुक बैंक के ब्रांड एंबेसडर रणजीत सिंह टक्कर ने संस्था द्वारा लगाए गए रक्त दान शिविर में 42वीं बार रक्तदान कर एक कीर्तिमान स्थापित किया। मुख्य अतिथि संजय गोयल, रणजीत सिंह टक्कर, सचिन कुमार, चेतन कुमार, रतन सिंह दुरेजा को विशेष सहयोग के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर सीताराम खत्री, इकबाल सिंह, सुभाष वर्मा सहित कई गण मान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में संस्था के मुख्य संरक्षक राजेंद्र कुमार रातुसरिया ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।