गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित बीकेई 9 जून को लगाएगी छबील: लखविंदर सिंह औलख
भारतीय किसान एकता बीकेई की 13 जून सुबह 10 बजे किसानी मुद्दों को लेकर जाट धर्मशाला सिरसा में होगी मीटिंग: औलख
सिरसा। बीकेई अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि आने वाली 9 जून, सोमवार को बीकेई टीम द्वारा श्री गुरु अर्जन देव जी के शहीदी दिवस को समर्पित बीकेई कार्यालय के बाहर जनता भवन सिरसा में ठंडे दूध व जल की छबील लगाई जाएगी।
औलख ने बताया कि शुक्रवार, 13 जून को सुबह 10 बजे, जाट धर्मशाला, सिरसा में भारतीय किसान एकता बीकेई की जनरल मीटिंग रखी गई है इस मीटिंग में बीकेई के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं व किसानों से पहुंचने की अपील करते हुए कहा कि आप सभी की हाजिरी अति आवश्यक है, जिससे कि हम किसानों को आ रही दिक्कतों व किसानी मुद्दों पर चर्चा कर सकें।
आपके बहुमूल्य विचारों से ही यह संभव हो पाएगा। इसलिए सभी किसान भाई समय पर मीटिंग में पहुंचने का कष्ट करें। नकली बीज, खाद व कीड़ेमार दवाइयों से किसानों को हो रहे नुकसान, राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा द्वारा नकली खाद, बायोफर्टिलाइजर, बीज व पेस्टिसाइड बनाने वाली कंपनियों का भंडाफोड़ किया गया है, उन कंपनियों के उत्पाद हरियाणा में भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं। उस पर अंकुश लगाने के लिए बीकेई की टीम द्वारा समय-समय पर नकली कारोबारी पर कार्रवाई जा रही है
, ताकि किसानों के साथ-साथ अच्छा काम करने वाले दुकानदारों जो बीज, खाद व कीड़ेमार दवाइयों का काम करते हैं, उनको भी बचाया जा सके और किसानों के साथ धोखाधड़ी व लूट करने वाले दुकानदारों व कंपनियों पर शिकंजा कसा जा सके।
इस मीटिंग में टेल तक नहरी पानी की सप्लाई, बिजली, बीमा प्रीमियम वापसी, बकाया बीमा क्लेम, आगजनी का बकाया मुआवजा, जंगली सुअरों के आतंक से निजात, डीएसआर स्कीम की बकाया राशि, खेतों में पानी की डिग्गियों की बकाया राशि सहित सभी किसानी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। इस मौके पर गुरजीत सिंह मान, गुरपिंदर सिंह काहलो, गुरप्रीत सिंह बड़ागुढ़ा मौजूद रहे।