बुलेट पटाखा बजाना पड़ा महंगा, यातायात पुलिस कालांवाली ने बूलेट मोटरसाईकिल का काटा 10,000 का चालान व उतरवाया साईलैसर
डबवाली 08 अप्रेल । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन के निर्देशानुसार डबवाली पुलिस हुड़दंग बाजी करने व बुलेट पटाखा बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने व आमजन को परेशान करने वाले मनचलों पर सख्त तेवर अपनाती नजर आ रही है । गत दिवस पुलिस कार्यालय में हुई यातायात प्रभारियों की बैठक में बुलेट पटाखा व कारफिल्म पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए थे । जिस कार्यवाही को अमल में लाते हुए बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे चलाने पर एक का 10,000 का चालान कर उतरवाया साईलैन्सर ।
इस सम्बन्ध में कालांवाली यातायात उप नि. भूप सिंह ने बताया कि चालकों द्वारा मोटर वाहन अधिनियम का पालन न करने वाले ट्रिपल राइडिंग ,बिना हेलमेट, लाइन चेंज, रॉन्ग पार्किंग, सीट बेल्ट, बिना नम्बर प्लेट , बिना पैटर्न नम्बर प्लेट चालान किये गये है । उन्होने बताया कि भविष्य में किसी भी वाहन चालक को नियमों का पालन न करने पर सख्ती से निपटा जाएगा और मोटर वाहन अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी ।