बच्चों को गुडटच व बैड टच के बारे में जागरूक रहने की आवश्यकता- सब इंस्पेक्टर कमला
महिला थाना प्रभारी ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला में पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे किए चेक
डबवाली 21 फरवरी । पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के दिशानिर्देशानुसार जिले के विभिन्न स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों व सार्वजनिक स्थानों पर महिला व बाल सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । इसी कडी मे आज मंगलवार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला-अलीकां में बच्चों को गुडटच व बैड टच के बारे में जागरूक किया गया । साथ ही विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जो बंद पड़े कैमरों को ठीक करवाने बारे स्कूल प्रबंधक को निर्देश दिए गए ।
महिला थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर कमला ने बताया कि बच्चों को किसी भी प्रकार के शोषण के विरुद्ध अपनी आवाज उठाने में समर्थ होना चाहिए । इसलिए आवश्यक है कि प्रत्येक बच्चे को अपने अधिकारों का ज्ञान होना चाहिए ताकि वह इस समाज की बुराइयों से लड़ सके और अपने हक के लिए आवाज उठा सके। उन्होंने बच्चों को गुड व बैड टच के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति ने गलत तरीके से स्पर्श करने की कोशिश करता है तो उसके बारे में अपने परिजनों को बताएं, क्योंकि यदि वह इसका विरोध नहीं करेंगे, वह फिर से उनके साथ गलत हरकत करने की कोशिश करेगा ।
महिला थाना की जागरूकता टीम ने छात्र एवं छात्राओं को बैड टच, गुड टच व सेल्फ डिफेंस के बारे में भी जानकारी दी गई तथा किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को 100 (पुलिस कंट्रोल रूम) व 1091 (महिला हेल्पलाइन) एवं 112 सहित अन्य माध्यमों से जरूर दें । इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित स्कूल स्टाफ एवं सैकड़ों बच्चे मौजूद रहे । डबवाली पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है ।