सी आई ए डबवाली की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
कोकीन नशा के डबवाली मे पैर पसारने से पहले ही तस्कर काबू
15.16 ग्राम कोकीन के साथ मोटरसाइकिल सहित एक आरोपी काबू
नशा तस्करों के लिए डबवाली में कोई जगह नहींः- पुलिस अधीक्षक
डबवाली 21 फरवरी । पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के मार्गदर्शन में नशे की खरीद-फरोख्त पर लगाम लगाते हुए डबवाली पुलिस हर दिन नए आयाम स्थापित कर रही है । वो चाहे नशा तस्करों को जेल पहुंचाना हो या नशा पीड़ितों का उपचार कराना हो । डबवाली पुलिस नशे को डबवाली से खत्म करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है । जिसके लिए डबवाली पुलिस की क्राइम युनिट की अलग-अलग टीमें नशा तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है । इसी तरह नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान में डबवाली पुलिस ने एक ओर कामयाबी हासिल की है । इसी तरह डबवाली में नए मादक पदार्थ कोकीन के पैर पसारने से पहले ही सीआईए डबवाली स्टाफ ने मंडी डबवाली से एक युवक को करीब दो लाख रूपये की 15 ग्राम कोकीन सहित काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए डबवाली स्टाफ प्रभारी उप नि. राजपाल ने बताया कि आरोपी युवक की पहचान कृष्ण उर्फ किशु पुत्र राजकुमार निवासी एकता नगर वार्ड न. 8 मंडी डबवाली के रूप में हुई है । उन्होने आगे बताया कि एएसआई बलवान सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों की धरपकड़ के लिए प्याज मंडी होते हुए चौटाला रोड की तरफ जा रहे थे ।
जो नजदीक तहसील कार्यालय के पास पहुंचे तो सामने सड़क पर एक नौजवान लड़का मोटरसाइकिल पर बैठा दिखाई दिया । जो सामने से आ रही पुलिस की गाडी को देखकर एकदम से मोटरसाइकिल को स्टार्ट करके चलने लगा तो मोटरसाइकिल स्टार्ट नहीं हुआ । जो ASI ने साथी कर्मचारियों की सहायता से मोटरसाइकिल चालक नौजवान युवक को काबू करके तलाशी ली गई तो आरोपी की दाहिनी जेब से पारदर्शी पन्नी कोकीन सहित बरामद होने पर थाना शहर में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई । आरोपी कृष्ण उर्फ किशु को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लेकर गहनता से पूछताछ की जाएगी व इस कोकीन सरगना से जुड़े लोगों को काबू किया जाएगा ।