डीपीएस में शिक्षकों के लिए एआई पर कार्यशाला आयोजित
सिरसा। दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर में केपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम (सीबीपी) के अंतर्गत कक्षा शिक्षण में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के प्रभावी उपयोग पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को आधुनिक तकनीक विशेषकर एआई के शैक्षिक उपयोग के प्रति जागरूक करना तथा कक्षा-कक्ष में इसके व्यवहारिक प्रयोग की विधियों से परिचित कराना था। कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या रमा दहिया व रिसोर्स पर्सन प्रदीप कुमार व प्रिया द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज के युग में तकनीकी ज्ञान विशेषकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता शिक्षण प्रक्रिया को और अधिक प्रभावशाली एवं छात्र-केंद्रित बना सकती है। इस अवसर पर विशेषज्ञ प्रशिक्षक प्रदीप कुमार (एआई विशेषज्ञ/सीबीएसई प्रशिक्षक) ने शिक्षकों को एआई के मूल सिद्धांतों, शैक्षिक उपकरणों तथा विभिन्न एआई आधारित एप्लिकेशनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने उदाहरणों व प्रायोगिक गतिविधियों के माध्यम से यह बताया कि एआई कैसे छात्रों की सीखने की गति, समझ और सहभागिता को बेहतर बना सकता है।
कार्यशाला में विद्यालय के सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और आई के उपयोग को लेकर अपनी जिज्ञासाएं व्यक्त कीं। सभी प्रतिभागियों को अंत में सहभागिता प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। विद्यालय प्रबंधन ने इस प्रकार की कार्यशालाओं को समय-समय पर आयोजित करते रहने की प्रतिबद्धता जताई।