हथौड़ा मारकर पत्नी की हत्या करने वाले पति का कबूलनामा
सिरसा| मीरपुर कॉलोनी में अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी पति को मक्खन सिंह काबू कर लिया है।
सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने बताया कि मृतका के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मक्खन सिंह ने चरित्र पर संदेह के चलते अपनी पत्नी के सर में हथौड़ा मार कर हत्या कर दी है,और मौका से फरार हो गया है।
पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के आधार पर थाना सदर सिरसा में हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है । जांच के दौरान आरोपी मखन लाल पुत्र केशव राम निवासी मीरपुर कॉलोनी सिरसा को गिरफ्तार कर लिया है।
सदर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड लिया गया है, जिसमें हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया जायेगा|