शुभ-लाभ नवरात्रि बैसाखी मेले में उमड़ी भीड़
सिरसा। शहर के निजी पैलेस में शुभ-लाभ नवरात्रि बैसाखी मेले का आयोजन डीएलसीसी, पीडीसी नीता पुरी और पीपी अनुभा अरोड़ा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस मेले का उद्देश्य महिला उद्यमियों को प्रमोट करना था, ताकि चैरिटी के साथ-साथ महिलाओं का मनोरंजन भी हो सके। मेले में बतौर मुख्यातिथि आईआईडब्ल्यू एडिटर रजनी कातिया ने शिरकत की, जबकि विशेष अतिथि के तौर पर वीसी नीना कोहली, डीटी देव मणि, शैलजा तनेजा ने उपस्थिति दर्ज करवाई। मेले में विभिन्न स्टॉलें लगाई गई और उमड़ी भीड़ ने स्टॉलों पर जमकर खरीददारी की।
पीडीसी किरण तनेजा व पीडीसी अंजू डुमरा ने मेले की व्यवस्था और प्रबंधन की सराहना की। इस मेले में किए गए प्रोजेक्ट में 25 क्लबों ने भाग लिया। नीता पुरी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि महिलाओं के उत्थान के लिए लगातार कार्यकम आयोजित किए जाएं, ताकि महिलाएं उद्यमिता को अपनाकर अपने पैरों पर खड़ा होकर अपने परिवार का बेहतर तरीके से पालन-पोषण कर सकें। इस मौके पर प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने को लेकर जलसंजीवनी नामक प्रोजेक्ट तैयार किया गया। इस मौके पर मेले में आई महिलाओं को 300 स्टील की बोतलें बांटी गई।