उपभोक्ताओं के लिए बिजली अदालत 22 अप्रैल को
सिरसा। आगामी 22 अप्रैल 2025, मंगलवार को अधीक्षक अभियन्ता ओपरेशन सर्कल, दहरिबिविनि सिरसा की अध्यक्षता में बिजली अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एस ई राजेन्द्र सभ्रवाल उपभोक्ताओं की बिजली बिलों व मीटर सम्बधित समस्याएं सुनेंगे।
बिजली उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए निगम प्रतिबद्ध है। पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंम्भ किये गये हंै,
ताकि बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप से सुलझाया जा सके। बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों की अदालत 22 अप्रैल 2025, मंगलवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अधीक्षक अभियन्ता ओपरेशन सर्कल सिरसा कार्यालय में लगाई जायेगी। जिसमें मुख्यत: गलत बिलिंग, वोल्टेज सम्बधित, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, खराब मीटर को बदलने में देरी इत्यादि शामिल है। बिजली अदालत में बिजली के अनाधिकृत उपयोग के मामले में दण्ड तथा जुर्माना और दुर्घटनाओं से सम्बधित मामलों की सुनवाई नही की जायेगी।
सिरसा सर्कल के उपभोगताओं से अपील की जाती है कि अपनी शिकायत के लिए 22 अप्रैल 2025 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक अधीक्षक अभियन्ता के सिरसा कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।