खेतों से ट्यूबवेल की केबल तार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश,कबाड़ी सहित तीन काबू ।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत मे पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ कर केबल तार बरामद की जाएगी ।
सिरसा……..पुलिस अधीक्षक डॉ.मयंक गुप्ता के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा संपति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला की नाथूसरी चौपटा थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए खेतों से ट्यूबवेल की केबल तार चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कबाड़ी सहित तीन लोगों को काबू कर लिया है ।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुखदेव सिंह ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान दरिया सिंह पुत्र रामनिवास,अरुण कुमार उर्फ रणबीर सिंह पुत्र सतबीर सिंह निवासियान जेबीटी कॉलोनी डिंग मंडी सिरसा व कबाड़ी महेंद्र पुत्र अर्जून सिंह निवासी मेहराणा जिला हनुमानगढ़ राजस्थान के रुप में हुई है । उन्होंने बताया कि माखोसरानी निवासी प्रेम कुमार पुत्र छोटू राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती 13 अक्तूबर 2024 की रात्रि को कुछ अज्ञात युवक खेतों में लगे दो ट्यूबवेलों की केबल तार चोरी करके ले गए थे । नाथूसरी चौपटा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर नाथूसरी चौपटा थाना में अज्ञात युवकों के खिलाफ केबल तार चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । जांच के दौरान नाथूसरी चौपटा थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कबाडी सहित तीन लोगों को काबू कर लिया है ।
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दरिया सिंह व अरुण कुमार नशा करने के आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिए अक्सर चोरी की वारदातों को अंजाम देते है । गिरफ्तार किए गए युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि खेतों से केबल तार चोरी कर के राजस्थान निवासी महेंद्र सिंह कबाड़ी को बेच दी थी ।
पुलिस पार्टी ने जांच के दौरान राजस्थान निवासी महेंद्र सिंह को भी काबू कर लिया है और पूछताछ जारी है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चोरी शुदा केबल तार बरामद की जाएगी । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता ।