हनुमानगढ़ में दादा ने 9 साल की पोती की हत्या, शव बक्से में मिला
हनुमानगढ़ जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां रिश्ते में दादा ने ही 9 साल की पोती की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को घर में रखे बक्से में छिपा दिया। बच्ची के साथ दरिंदगी की आशंका भी जताई जा रही है।
दो दिन से लापता थी बच्ची
मासूम बच्ची पिछले दो दिनों से घर से लापता थी। इस दौरान आरोपी परिजनों को ढांढस बंधाता रहा। जब परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तो पुलिस जांच के दौरान आरोपी के घर तक पहुंची।
शनिवार रात से खोज रही थी पुलिस
पुलिस अधीक्षक हरी शंकर ने बताया कि बच्ची के पिता ने शनिवार रात गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बच्ची शाम करीब 7 बजे मामा के घर गई थी, लेकिन वहां से लौटते समय गायब हो गई।
इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड समेत कई स्थानों पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
बंद घर देखकर पुलिस को हुआ शक
रविवार शाम करीब 5 बजे जब पुलिस आरोपी के मकान के पास पहुंची तो घर पर ताला लगा मिला। इससे पुलिस को शक हुआ। रात करीब 12:30 बजे आरोपी को पुलिस ने बच्ची के घर से डिटेन किया। उस समय वह नशे की हालत में था और लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा।
बक्से में मिला शव
सोमवार सुबह दोबारा पूछताछ करने पर आरोपी ने वारदात स्वीकार कर ली। पुलिस जब उसके घर पहुंची और ताला खुलवाया तो अंदर से तेज बदबू आ रही थी। बक्से को खोलने पर उसमें बोरी में लपेटा हुआ बच्ची का शव बरामद हुआ।
दरिंदगी की आशंका
टाउन थाना प्रभारी सुभाष चंद्र ने बताया कि आरोपी ने मासूम का गला घोंटकर हत्या की है। बच्ची के साथ दरिंदगी की भी आशंका है, जिसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी।
👉 यह घटना न केवल इलाके में सनसनी फैला रही है, बल्कि समाज के सामने गंभीर सवाल भी खड़े कर रही है कि आखिर इंसानियत किस हद तक गिर चुकी है।