रूपाना और लुदेसर गांवों में लगी आग से सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल खाक, विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने किया दौरा
350 एकड़ फसल और भूसा जलकर राख
चौपटा क्षेत्र के गांव रूपाना खुर्द और लुदेसर में अचानक लगी आग से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गई। आग की इस घटना में करीब 350 एकड़ में खड़ी फसल और भूसा नष्ट हो गया, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने किया नुकसान का जायजा
ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल ने शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचकर किसानों से मुलाकात की और खेतों में हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार से किसानों को उचित मुआवजा दिलवाने के लिए वह तुरंत मुख्यमंत्री को पत्र भेजेंगे।
प्रति एकड़ 65 से 70 हजार रुपये मुआवजे की मांग
विधायक बैनीवाल ने बताया कि आग से किसानों को भारी आर्थिक क्षति हुई है, जिसकी भरपाई के लिए प्रति एकड़ 65 से 70 हजार रुपये मुआवजा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यही सहायता किसानों को राहत दे सकती है और वे अगली फसल की तैयारी कर सकेंगे।
ठेके पर ली गई ज़मीन, किसानों को दोहरा नुकसान
घटना से प्रभावित किसानों ने बताया कि अधिकांश किसानों ने खेती के लिए जमीन ठेके पर ली हुई थी। उन्होंने बताया कि गांव में प्रति एकड़ 60 से 70 हजार रुपये में एक साल के लिए जमीन ली गई थी, और अब जब खड़ी फसल जल गई है तो उन्हें भारी आर्थिक झटका लगा है। इससे उनकी मेहनत और निवेश दोनों ही बर्बाद हो गए हैं।