नशा मुक्त डबवाली अभियान में नशा मुक्ति टीम द्वारा 13 नशा पीड़ितों की पहचान कर काउंसलिंग करवाकर इलाज करवाया शुरू
डबवाली 02 अप्रेल । पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर के आदेशानुसार व हिसार मंडल के एडीजीपी डॉक्टर एम रवि किरण, के मार्गदर्शन में हिसार मंडल में चलाए जा रहे ड्रग्स मुक्ति अभियान पूरे जोर-शोर से चलाया जा रहा है । डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन के नेतृत्व में डबवाली पुलिस ने नशे के खिलाफ डबवाली शहर में नशा पीड़ितों को पहचान करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया ।
यह अभियान नशा मुक्ति टीम प्रभारी उप नि. सुग्रीव के नेतृत्व में चलाया गया । इस अभियान के तहत डबवाली शहर के विभिन्न वार्डो व गांव देसूजोधा में 13 नशा पीड़ितों की पहचान की गई । इन लोगों को नशा छुड़वाने के लिए सरकारी अस्पताल से डॉक्टर साहब से काउंसलिंग करवाकर 5 दिन की दवाई दिलवाई गई व दवाई दिलवाने उपरांत उन्हें परिजनों के हवाले किया गया । गांव के लोगों को नशा से होने वाले सामाजिक, आर्थिक और मानसिक नुकसान बारे विस्तार से बताया गया व गांव के लोगों को नशा मुक्त डबवाली अभियान में पुलिस का सहयोग करने की अपील की गई ।
इसके बाद समय समय पर नशा पीड़ितों के स्वास्थ्य में आए सुधारों की भी जानकारी ली जाएगी ।
टीम प्रभारी उप निरीक्षक सुग्रीव सिंह ने बताया कि पीड़ित लोगों में अधिकतर युवा है । जो मादक पदार्थों का सेवन करते हैं । लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि नशे की लत बीमारी है व इसका इलाज संभव है । युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि युवा ज्यादा से ज्यादा खेलों की ओर कदम बढाएं व गांव के सरपंच व गणमान्य लोगों से अपने क्षेत्र में समय समय पर खेलों का आयोजन करवाने बारे कहा गया । उन्होंने कहा कि अगर उनके गांव में आसपास कोई नशे से पीड़ित है तो इसकी सूचना नशा मुक्ति टीम को जरूर दें ।
प्रभारी डबवाली नशा मुक्ति टीम ने नागरिक अस्पताल डबवाली मे मनोरोग विशेषज्ञ से भी मुलाकात कर मरीजों में आये सुधार बारे जानकारी ली । इन गांवों मे ड्रग्स की वजह से बढ़ते काला पीलिया व एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के मार्गदर्शन एवं उपचार बारे जानकारी ली ।