बठिंडा में 17 ग्राम हेरोइन के साथ पकड़ी गई महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर को लेकर लगातार हो रहे हैं नए खुलासे
सोशल मीडिया स्टार बनी नशा तस्कर
पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल अमनदीप कौर इन दिनों सुर्खियों में हैं। चंडीगढ़ में चल रही जांच में सामने आया है कि अमनदीप सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय थी। इंस्टाग्राम पर उसके 57 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं और वह पुलिस की वर्दी में ‘बदमाशी’ वाले गानों पर रील्स बनाती थी। उसकी प्रोफाइल पर कई ऐसे वीडियो मिले हैं, जिनमें वह खुद को ग्लैमरस अंदाज में दिखा रही है। उसे महंगे ब्रांड्स जैसे राडो और रोलेक्स का शौक था। अमनदीप के पास महंगी गाड़ियां, घड़ियां और एक आलीशान कोठी भी थी।
छुट्टी लेकर करती थी ड्रग्स की सप्लाई
जानकारी के अनुसार अमनदीप अक्सर मेडिकल लीव पर रहती थी और ड्यूटी से नदारद रहती थी। वह छुट्टी लेकर नशे की सप्लाई किया करती थी। पुलिस विभाग में उसके 14 साल के करियर में उसे 31 बार तबादलों का सामना करना पड़ा और दो बार सस्पेंड भी किया गया।
2020 में बनी एंबुलेंस ड्राइवर से पार्टनर
अमनदीप कौर की जिंदगी में नया मोड़ उस वक्त आया जब 2020 में उसकी मुलाकात एंबुलेंस ड्राइवर बलविंद्र सिंह उर्फ सोनू से हुई। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर वर्दी और एंबुलेंस की आड़ में ड्रग्स की तस्करी शुरू हो गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एंबुलेंस में नशा सप्लाई करने का आइडिया भी अमनदीप कौर का ही था।
बलविंद्र सिंह की पत्नी ने दावा किया है कि दोनों मिलकर नशे का काला कारोबार चला रहे थे। उसने बताया कि अमनदीप कई बार उनके घर भी आई थी और पुलिस वर्दी में ही अपने धंधे को अंजाम देती थी।
साधारण परिवार की बेटी, विवादों में उलझी जिंदगी
अमनदीप कौर मूल रूप से बठिंडा जिले के गांव चक्क फतेह सिंह वाला की रहने वाली है। उसके पिता एक राज मिस्त्री हैं और भाई प्राइवेट नौकरी करता है। अमनदीप ने 2011 में पंजाब पुलिस जॉइन की थी और 2015 में लव मैरिज की थी, लेकिन शादी ज्यादा दिन नहीं चली और वह पति से अलग रहने लगी।
अब जब अमनदीप नशे के कारोबार में पकड़ी गई है, तो उसके सोशल मीडिया जीवन और वास्तविकता के बीच का फर्क सबके सामने आ गया है।