सीवेरज के खुले में छोड़े जा रहे पानी के निवारण को लेकर सीएम को भेजा पत्र
आप जिला उपाध्यक्ष ने भेजा पत्र, चेतावनी, जल्द नहीं लिया संज्ञान तो होगा जन आंदोलन
सिरसा। सीडीएलयू के सामने सीवरेज के पानी को खुले में छोड़े जाने से उत्पन्न समस्याओं को लेकर
कविता नागर, जिला उपाध्यक्ष सिरसा आम आदमी पार्टी, हरबंस लाल उपाध्यक्ष शिक्षा विंग, परमजीत सिंह बाजवा सहित अन्य पार्टी नेताओं ने जिला उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा।
ज्ञापन में कविता नागर ने बताया कि सीडीएलयू के सामने सीवरेज के पानी को खुले में छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण अनेक परेशानियां पैदा हो रही हैं। इससे मच्छर जनित बीमारियां जैसे मलेरिया और डेंगू, टाइफाइड, हैजा, हेपेटाइटिस, बदबू और सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। साथ में शहर में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है।
शहर व आसपास के कंपीटिशन की तैयारी करने वाले युवा डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारी से प्रभावित हो रहे हैं, जिसके कारण उनकी पढ़ाई अच्छे से नहीं हो पा रही है।
नागर ने कहा कि एक तरफ तो स्वास्थ्य विभाग सिरसा, डेंगू-मलेरिया से निपटने के लिए डोर-टू-डोर सर्वे करवाने के लिए 55 टीमें बना रहा है, दूसरी तरफ सिरसा में डेंगू-मलेरिया का भंडार खोल रखा है, जहां पर अरबों की संख्या में रोज लारवा उत्पन्न होता है और जिस तरफ भी हवा चलती है, उधर शहर में मच्छर भेज दिए जाते हैं।
उन्होंने चेताते हुए कहा कि अगर इस गंभीर समस्या के प्रति जल्द संज्ञान नहीं लिया गया तो इसे एक जन आंदोलन बनाया जाएगा और भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान जनता के बीच में जाकर किया जाएगा।