पहलगाम की घटना के विरोध में मोबाइल यूनियन मार्केट ने रखा शटर डाऊन
शहर के विभिन्न बाजारों में किया प्रदर्शन, सरकार से मुंह तोड़ जवाब देने की मांग
सिरसा। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शहर की मोबाइल यूनियन के दुकानदारों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यूनियन के प्रधान विमल स्वामी ने कहा कि यह घटना देशवासियों के लिए अति दुखद है। भारत देश में सभी धर्मों के लोग रहते हंै और कोई भी धर्म हिंसा नहीं सिखाता।
आतंकियों ने जिस बर्बरता से इस घटना को अंजाम दिया है, वह निंदनीय है। ऐसे लोगों को किसी कीमत पर बख्शना नहीं चाहिए। उपप्रधान पवन स्वामी ने कहा कि यह घटना सीधे तौर पर हिंदुत्व पर गहरा आघात है और सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द जिन आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, उन्हें उनके किए की सजा दी जाए।
इस मौके पर हैप्पी, महासचिव विनोद मेहता, उपप्रधान दिनेश कारगवाल, उपप्रधान विरेंद्र डाबर, कपिल नारंग, अमित मेहता, पराग बांसल, बंटी, दीपक, सन्नी, पवन गुप्ता, विक्की, शंटी, सुमित मुंजाल, सुभाष, विक्की, सलूजा जी, लोकेश सहित समस्त मोबाइल मार्केट से जुड़े दुकानदार उपस्थित थे।