सीडीएलयू के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन
पारंपरिक एवं आयुर्वेद उपचार पद्धतियों पर डा. संगीता नेहरा ने दिया प्रेरणादायक व्याख्यान
सिरसा। चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग द्वारा पारंपरिक एवं आयुर्वेद उपचार पद्धतियों के एकीकृत दृष्टिकोण विषय पर एक ऑनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान को हरियाणा सरकार की आयुष निदेशक डा. संगीता नेहरा ने प्रस्तुत किया। व्याख्यान में 70 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें विभाग के स्नातकोत्तर शोधार्थी, छात्र-छात्राएं तथा फैकल्टी सदस्य शामिल थे।
डा. संगीता नेहरा जो आयुर्वेद, योग, दर्शन, पोषण विज्ञान तथा क्वांटम चिकित्सा में बहु-शैक्षणिक योग्यता रखती हैं, ने बताया कि चिकित्सा प्रक्रिया केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि प्राणिक, मानसिक, आत्मिक और आनंदमय स्तरों तक प्रभाव डाल सकती है। उन्होंने आत्म-चिकित्सा एवं आत्म-.प्रेम आधारित उपचार पद्धति की महत्ता को रेखांकित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य पारंपरिक और आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों के समन्वय को प्रोत्साहित करना था।
प्रतिभागियों ने व्याख्यान को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणास्पद बताया और प्रश्नोत्तर सत्र में भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विभागाध्यक्ष डा. गीता रानी ने सभी प्रतिभागियों, फैकल्टी सदस्यों और मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य और संपूर्ण कल्याण पर केंद्रित यह व्याख्यान अत्यंत लाभकारी रहा। इस अवसर पर ग्रीन एकेडमी प्रोफेसर सुरेश गहलावत, प्रो. अभय सिंह गोदारा, प्रो. रंजीत कौर, प्रो. रानी देवी, प्रो. राजबीर दलाल, प्रो. निवेदिता हुड्डा, डा. संजू बाला और प्रो. मीना भी उपस्थित रहे।