OpenAI का बड़ा ऐलान: अब सभी यूज़र्स फ्री में बना सकेंगे Ghibli स्टाइल इमेज
GPT-4o इमेज मेकर टूल की लॉन्चिंग के बाद वायरल हुआ फीचर
ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI ने हाल ही में अपना नया GPT-4o इमेज मेकर टूल पेश किया था। लॉन्चिंग के दूसरे ही दिन यह टूल सोशल मीडिया और टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया। खास बात यह रही कि इस टूल से यूज़र्स मशहूर Ghibli स्टाइल की इमेजेस आसानी से बना पा रहे हैं।
सर्वर पर बढ़ा लोड, प्रोम्प्ट्स की आई बाढ़
टूल की पॉपुलैरिटी इतनी तेज़ी से बढ़ी कि बड़ी संख्या में लोग इस पर Ghibli इमेज बनाने लगे। इसके चलते ChatGPT के सर्वर पर भी भारी दबाव देखने को मिला। प्रोम्प्ट्स की बाढ़ आने के बाद यूज़र्स को स्लो रहने की सलाह दी गई, ताकि सिस्टम ठीक से काम कर सके।
CEO Sam Altman ने दी बड़ी जानकारी
OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने रविवार को X (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए जानकारी दी कि अब यह इमेज जनरेशन टूल सभी यूज़र्स के लिए पूरी तरह से मुफ्त उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि टीम को भी आराम की जरूरत है, इसलिए यूज़र्स थोड़ी रफ्तार धीमी रखें, जिससे सभी को बेहतर अनुभव मिल सके।