हरियाणा में हेरोइन बेचने वाली पंजाब पुलिस की ‘इंस्टा क्वीन’ सीनियर लेडी कॉन्स्टेबल गिरफ्तार
बठिंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बठिंडा पुलिस ने हरियाणा में हेरोइन की सप्लाई करने वाली पंजाब पुलिस की सीनियर लेडी कॉन्स्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह थार गाड़ी में हेरोइन की सप्लाई करने जा रही थी। पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और बठिंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे बठिंडा की बादल रोड पर पकड़ा।
गिरफ्तारी के दौरान हुआ ड्रामा
पुलिस के अनुसार, आरोपी महिला कॉन्स्टेबल ने गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार होने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद उसने पुलिस टीम को धमकाने की भी कोशिश की। तलाशी लेने पर उसकी थार गाड़ी के गियर बॉक्स से 17.71 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
आरोपी महिला कॉन्स्टेबल की पहचान
गिरफ्तार महिला कॉन्स्टेबल का नाम अमनदीप कौर बताया जा रहा है। वह बठिंडा के गांव चक्क फतेह सिंह वाला की रहने वाली है और फिलहाल मानसा में तैनात थी। हालांकि, मौजूदा समय में उसे बठिंडा पुलिस लाइन से अटैच किया गया था।
ड्रग एडिक्शन की भी जांच होगी
पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला कॉन्स्टेबल खुद भी नशे की लत में हो सकती है। इसी वजह से उसका डोप टेस्ट भी कराया जाएगा। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है कि वह कब से इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल थी और उसके संपर्क में और कौन-कौन लोग हैं।