आंगनवाड़ी केंद्र में लगाया रेडीनैस मेला
सिरसा। शहर के जेजे कॉलोनी में राजकीय मॉडल संस्कृति प्राईमरी स्कूल में स्थित आंगनवाड़ी में रेडीनैस मेला लगाया गया। इस मौके पर आंगनवाड़ी वर्कर मधु बाला ने बताया कि इस कार्यक्रम में मोहल्ले की महिलाओं को आमंत्रित किया गया और उन्हें अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्र में भेजने के लिए जागरूक किया गया।
इस मौके पर अभिभावकों को केंद्र में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया गया। बच्चों का शारीरिक, मानसिक भाषा बौद्धिक व रचनात्मक विकास किस प्रकार से किया जा सकता है, के बारे में विस्तार से बताया गया। उन्होंने बताया कि बच्चे को 5 साल तक आंगनवाड़ी केंद्र में भेजा जाए।
आंगनवाड़ी केंद्रों को सरकार प्ले स्कूलों में बदल रही है। बच्चों के विकास के लिए सरकार खिलौने, पुस्तक व अन्य सामग्री दे रही है, ताकि खेल-खेल में बच्चों का विकास हो सके। इस मेले को सफल बनाने के लिए वर्कर मधु बाला, हैल्पर सुदेश ने पूरा सहयोग दिया। इस मौके पर सुपरवाइजर रेखा, भूप सिंह एबीआरसी व स्कूल मुखिया सुखबीर सिंह उपस्थित थे।