सिरसा पुलिस की तत्परता से बड़ा जखीरा पकड़ा गया, आरोपी मौके से दबोचा गया
सिरसा: अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई – 26 पेटी देशी शराब सहित एक गिरफ्तार, तस्करी का पर्दाफाश
सिरसा पुलिस की तत्परता से बड़ा जखीरा पकड़ा गया, आरोपी मौके से दबोचा गया
जिला सिरसा पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी पर शिकंजा कसते हुए एक अहम सफलता हासिल की गई है। गश्त व अपराधों की रोकथाम के तहत सी0 आई0ए0 सिरसा की टीम ने गांव दडबां क्षेत्र में मुखबिर की सटीक सूचना पर छापा मारते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों काबू किया, जिसके कब्जे से 26 पेटी देशी शराब बरामद की गई। जिसपर अभियोग स0 135 दिनांक 06.07.2025 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है ।
मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सी0 आई0ए0 सिरसा की टीम साहुवाला-2nd रोड पर पहुंची, जहां एक सफेद रंग के कंटेनर के पास एक व्यक्ति शराब की पेटियों के साथ संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। पुलिस द्वारा तुरंत उसे काबू किया गया। आरोपी ने अपना नाम संदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी नाथूसरी कलां बताया।
सिरसा सी0 आई0ए0 प्रभारी प्रेम कुमार ने बताया कि मौके से कुल 26 पेटी अवैध देशी शराब जिसमें विभिन्न ब्रांड (चार्ली व माल्टा) की बोतलें, अध्धा व पव्वे शामिल हैं, बिना लाइसेंस व परमिट के बरामद हुई। शराब को नियमानुसार सील कर कब्जे में लिया गया। इस संबंध में आरोपी के विरुद्ध EX Act की धारा 61(A)/1/4/2020 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।