बिजली की लापरवाही से फैली आग
सिरसा: रूपाणा और लुदेसर गांवों में आग से तबाह हुई गेहूं की फसलें
बिजली की लापरवाही से फैली आग
सिरसा जिले के रूपाणा और लुदेसर गांवों में किसानों की गेहूं की खड़ी फसलें आग की चपेट में आकर राख हो गईं। यह घटना उस समय हुई जब शाम के समय बिजली आई और खेतों के ऊपर से गुजर रही ढीली तथा नीची बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट हो गया। देखते ही देखते आग ने खेतों को अपनी चपेट में ले लिया।
किसानों की मेहनत राख में तब्दील
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल एक प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि बिजली विभाग की घोर लापरवाही का परिणाम है। किसानों की कई महीनों की मेहनत पल भर में बर्बाद हो गई, जिससे उन्हें भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है।
सरकार से मुआवज़े की मांग
ग्रामीणों और किसानों ने सरकार से मांग की है कि तुरंत खेतों की गिरदावरी करवाई जाए और पीड़ित किसानों को उचित मुआवज़ा दिया जाए, ताकि वे अपने नुकसान की भरपाई कर सकें और भविष्य की फसल के लिए फिर से खड़े हो सकें।