ग्रामीणों को मिलेगा स्वच्छ और ठंडा पेयजल
– ड्रॉप मुहिम के तहत पूज्य गुरु जी व उनकी सुपुत्री हनीप्रीत इन्सां ने लगवाए 10 आरओ युक्त वाटर कूलर
सिरसा। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा आमजन को स्वच्छ और शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए ‘ड्रॉप’ अभियान की शुरुआत की गई है।
ड्रॉप मुहिम के तहत ग्रामीण इलाकों में लोगों को स्वच्छ व शीतल पेयजल मुहैया कराने के लिए नि:शुल्क आरओ युक्त वाटर कूलर लगाए जा रहे है। हर कार्य की तरह इस कार्य की शुरुआत भी पूज्य गुरु जी द्वारा स्वयं से की गई है। पूज्य गुरु जी व उनकी सुपुत्री हनीप्रीत इन्सां की ओर से सिरसा के आस-पास के गांवों में 10 आरओ युक्त वाटर कूलर लगाए गए हैं, ताकि लोगों को ठंडा और स्वच्छ पीने का पानी मिले।
ड्रॉप मुहिम के तहत शनिवार को गांव शाहपुर बेगू के पंचायत घर में लगाए गए आरओ वाटर कूलर का सरपंच परमजीत कौर, नटार की गौशाला में लगाए आरओ वाटर कूलर का सरपंच बाबू राम, रंगड़ी खेड़ा में बस स्टैंड पर लगाए गए आरओ वाटर कूलर का सरपंच गुरप्रीत कौर इन्सां व बाजेकां के पंचायत घर में लगाए गए आरओ वाटर कूलर का सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र कंग ने रिबन जोड़कर विधिवत आमजन को समर्पित किया।
इसके अलावा गांव श्री जलालआणा साहिब, नेजिया खेड़ा, शाह सतनाम जी मार्ग पर पेपर मिल के सामने, शाह सतनाम जी पुरा, उपकार कॉलोनी व पूज्य गुरु जी की जन्मस्थली राजस्थान के श्रीगुरुसर मोडिया में भी आरओ युक्त वाटर कूलर लगाए गए है।
गांव शाहपुर बेगू की सरपंच परमजीत कौर ने पूज्य गुरु जी व उनकी सुपुत्री हनीप्रीत इन्सां का आभार जताते हुए कहा कि गांव के पंचायत घर में लगाए गए आरओ युक्त वाटर कूलर से ग्रामीणों को काफी फायदा होगा।
खासकर पंचायत घर में अपने पेंशन सहित अन्य कार्यों के लिए आने वाले बुर्जुग महिला-पुरुषों को गर्मियों में ठंडे पानी से काफी लाभ मिलेगा। इसके अलावा रंगड़ी खेड़ा, नटार, श्री जलाल आणा साहिब, नेजिया खेड़ा, बाजेकां ग्राम पंचायत व वार्ड नंबर 12 के पार्षद की ओर से भी पूज्य गुरु जी का आरओ युक्त वाटर कूलर उनके गांव व वार्ड में लगाने पर आभार जताया गया है। इन स्थानों पर ग्राम पंचायत के अलावा डेरा सच्चा सौदा के 85 मैंबर सेवादार मौजूद रहे।
– क्या है ड्रॉप मुहिम
डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में 168 मानवता भलाई के कार्य कर रही है।
इन्हीं कार्यों में से एक कार्य है ड्रॉप मुहिम। पूज्य गुरू जी की प्रेरणानुसार ड्रॉप मुहिम के तहत देश-विदेश में साध संगत के द्वारा स्लम एरिया, ग्रामीण एरिया और झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में पेयजल फिल्टर स्थापित करके शुद्ध व ठंडा पेयजल उपलब्ध करवाया जाता है। इसी के तहत अब साध-संगत ग्रामीण व शहरी इलाकों में नि:शुल्क आरओ वाटर कूलर लगा रही है।