आइकन ऑफ इंडिय-2025 में चमकी युवा प्रतिभा
सिरसा बना ग्लैमर और कला का केंद्र
65 प्रतिभागियों ने दिखाया जलवा
प्रथम विजेता को मिला 50 हजार नकद पुरस्कार
सिरसा। सिरसा शहर एक बार फिर कला, संस्कृति और फैशन के रंगों में रंग गया, जब आहुजा प्रोडक्शन के तत्वावधान में
आयोजित आइकन ऑफ इंडिया-2025 का भव्य शुभारंभ स्थानीय पंजाब पैलेस में किया गया। इस आयोजन ने न केवल क्षेत्रीय टैलेंट को एक मंच दियाए बल्कि देश के कोने-कोने से आए प्रतिभागियों और कलाकारों को एकजुट कर सिरसा को एक मॉडलिंग और ग्लैमर हब में तब्दील कर दिया।
कार्यक्रम में मिस हरियाणा, हरियाणा और मिस्टर हरियाणा प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, जम्मू और दिल्ली के प्रतिभाशाली युवाओं और कलाकारों ने हिस्सा लेकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि अमीर सत्या फाउंडेशन के चेयरमैन अमन लवली मोंगा और विशिष्ट अतिथि फिल्म अभिनेता आशीष बजाज रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकीय प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अंजू देवी ने की। कॉमेडी कलाकार चाची चतरों की उपस्थिति ने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया।
वहीं हरियाणवी कलाकार गोस्वामी सिस्टर्स और युवा चेहरे अर्पित सर्राफ एवं साकेत सिंगला ने अपनी गरिमामयी मौजूदगी से कार्यक्रम को और भी खास बना दिया। प्रतियोगिता में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए देशभर से आई नामचीन जूरी ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। चंडीगढ़ से सिमरन कौर, राजस्थान से सुहानी सिंह, जम्मू से निशा शर्मा, पंजाब से ख्वाहिश और दिल्ली से रजनी बसीन ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
विजेताओं की झोली में पहुंचे शानदार पुरस्कार:
सर्वोत्तम और गरिमा को प्रथम पुरस्कार मिला, जिसके तहत 50ए000 रुपये नकद, ट्रॉफी, क्राउन, सैशे, सर्टिफिकेट और म्यूजिक वीडियो में कास्टिंग, द्वितीय स्थान साहिल कम्बोज और खुशी कम्बोज को मिला, जिन्हें 30000 रुपये नकद सहित सभी उपहार देकर सम्मानित किया गया। तृतीय स्थान अमन ज्योत और करुणा को मिला, जिन्हें 20000 रुपये नकद सहित उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा मंच पर भाग लेने वाले सभी 65 प्रतिभागियों को मेकअप, हेयर स्टाइलिंग, ड्रेस, फूड, प्रोफेशनल फोटोशूट, ब्रांड शूट, न्यूज कवरिंग और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। यह आयोजन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि प्रतिभाओं के लिए सपनों को साकार करने का सुनहरा मंच साबित हुआ।
आयोजनकर्ता बोले, युवाओं को मिलेगी नई उड़ान:
कार्यक्रम के चीफ ऑर्गनाइजर कश्मीर कंबोज और प्रधान आशीष बजाज ने बताया कि आइकन ऑफ इंडिया, अब राष्ट्रीय स्तर पर युवाओं के लिए ग्लैमर, कला और पहचान का बड़ा मंच बन चुका है। उन्होंने कहा कि अगली बार यह आयोजन और भी भव्यता के साथ किया जाएगा।
8 जून को इंडियन टैलेंट हंट फाउंडेशन द्वारा आयोजितए देशभर से आएंगे प्रतिभागी:
सिरसा शहर पहली बार एक ऐतिहासिक सौंदर्य और प्रतिभा प्रतियोगिता का गवाह बनने जा रहा है। आगामी 8 जून 2025 को इंडियन टैलेंट हंट फाउंडेशन की ओर से भव्य
आयोजन स्थानीय पैलेस में किया जाएगा। इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में देशभर से प्रतिभाशाली युवतियांभाग लेंगी, जो न केवल अपनी सुंदरता बल्कि अपनी कला, आत्मविश्वास और सामाजिक सोच के जरिए मंच पर अपनी अलग पहचान बनाएंगी।